कंगना रनौत के 'भीख में मिली आज़ादी' वाले विवादित बयान को लेकर अब टाइम्स नाउ चैनल और नविका कुमार भी सोशल मीडिया यूज़रों के निशाने पर हैं। नविका तो ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। इन यूज़रों के सवाल कितने तीखे हैं यह इससे समझा जा सकता है कि अब इस पर टाइम्स नाउ चैनल ने सफ़ाई दी है। चैनल ने साफ़ तौर पर कंगना रनौत के बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि नविका ने सवाल कुछ पूछा था और कंगना ने जवाब दूसरे मामले में दिया।
कंगना के 'भीख में मिली आज़ादी' वाले बयान पर चैनल को सफ़ाई क्यों देनी पड़ी?
- सोशल मीडिया
- |
- 12 Nov, 2021
कंगना रनौत के विवादास्पद बयान के बाद टाइम्स नाउ और नविका कुमार पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? जानिए, सफ़ाई में टाइम्स नाउ ने क्या कहा है।

टाइम्स नाउ ने सफ़ाई में 5:10 मिनट की वीडियो क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया है, 'पूछा गया सवाल सावरकर के बारे में था, लेकिन प्रतिक्रिया एक अलग मामले पर थी। इसके बाद नविका कुमार ने एक सवाल किया कि क्या कंगना भाजपा के प्रति अपनी वफादारी जता रही हैं, और कंगना ने जवाब दिया कि वह एक देशभक्त हैं। पेश है पूरा वायरल सीक्वेंस।'