कंगना रनौत के 'भीख में मिली आज़ादी' वाले विवादित बयान को लेकर अब टाइम्स नाउ चैनल और नविका कुमार भी सोशल मीडिया यूज़रों के निशाने पर हैं। नविका तो ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। इन यूज़रों के सवाल कितने तीखे हैं यह इससे समझा जा सकता है कि अब इस पर टाइम्स नाउ चैनल ने सफ़ाई दी है। चैनल ने साफ़ तौर पर कंगना रनौत के बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि नविका ने सवाल कुछ पूछा था और कंगना ने जवाब दूसरे मामले में दिया।