एक ही दिन में उत्तर प्रदेश के शहर तसवीरों में चमकने लगे! यूपी के शहरों की तसवीरें बताकर सोशल मीडिया पर यूज़र जिनको शेयर कर रहे हैं, वे अविश्वसनीय हैं! ये चमचमाती तसवीरें तो हैं सिंगापुर, दुबई जैसे शहरों की, लेकिन यूज़र उन्हें उत्तर प्रदेश के शहरों का बताकर योगी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। दरअसल, इस बहाने सोशल मीडिया यूज़र योगी सरकार के उस विज्ञापन पर तंज कस रहे हैं जिसमें पश्चिम बंगाल के एक फ्लाईओवर का इस्तेमाल किया गया था।
योगी के विज्ञापन में बंगाल की तसवीर; लोगों ने यूपी को सिंगापुर, दुबई बना दिया!
- सोशल मीडिया
- |
- 13 Sep, 2021
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के पूरे पेज के एक विज्ञापन में कोलकाता के एक फ्लाईओवर की तसवीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने योगी सरकार पर अनूठे ढंग से तंज कसे हैं...

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के पूरे पेज के एक विज्ञापन में कोलकाता के एक फ्लाईओवर की तसवीर होने पर रविवार से ही बवाल हो रहा है। वह विज्ञापन 'द इंडियन एक्सप्रेस' में प्रकाशित हुआ था। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कुछ काम नहीं हुआ है इसलिए बंगाल की तृणमूल सरकार की उपलब्धियों को चुराया जा रहा है।