देश में कोरोना संकट के लिए चौतरफ़ा आलोचनाएँ झेल रहे प्रधानमंत्री मोदी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से किरकिरी हुई है। एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट ने जब प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ों के पुल बाँधे तो कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने इसको हाथोंहाथ लिया और मोदी की तारीफ़ में एक से बढ़कर एक कसीदे पढ़े। फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लेख की सचाई तलाशनी शुरू की और फिर एक से बढ़कर एक जानकारी निकली। इन्हीं जानकारियों के आधार पर सोशल मीडिया साइटों पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ वाले इस लेख को प्रोपेगेंडा क़रार दिया। उन्होंने उस वेबसाइट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और लिखा कि एक बीजेपी के प्रवक्ता की तारीफ़ को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे प्रधानमंत्री ने सच में बहुत प्रशंसनीत काम किया हो!
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी नेताओं, मोदी के मंत्रियों और उनके समर्थकों के ट्वीट के एक कोलाज को शेयर करते हुए लिखाा है, 'अगर अंतरराष्ट्रीय मीडिया हमसे सवाल करता है, तो क्या? हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रचार प्रसार जारी रहे अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट की तरह दिखने वाली वेबसाइट बनाएँगे।'
If international media questions us, so what? We will create our own international sounding websites to ensure propaganda continues. pic.twitter.com/YjepcJTo6S
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 11, 2021
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ में लिखे जिस लेख को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं उसको 'द डेली गार्डियन' वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। इस लेख को लिखने वाले लेखक बीजेपी के मीडिया रिलेशंस विभाग के संयोजक हैं और टीवी डिबेट्स पर एक प्रवक्ता के रूप में पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 'नरेंद्र मोदी: द गेम चेंजर’ पुस्तक लिखी है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईटीवी नेटवर्क ने 'द डेली गार्डियन' को लॉन्च किया था।
फ़िल्मकार और पत्रकार विनोद कापड़ी ने लिखा है कि 'अविश्वसनीय! एक फ़र्ज़ी प्रोपेगेंडा के लिए पूरी सरकार, पूरी पार्टी को काम पर लगा दिया है।'
UNBELIEVABLE !! एक फ़र्ज़ी Propaganda के लिए पूरी सरकार , पूरी पार्टी को काम पर लगा दिया है। दुनिया के इतिहास में इतना खोखला , सतही , संवेदनहीन प्रधानमंत्री नहीं होगा। भारत का दुर्भाग्य। https://t.co/mAWpLPGIUj
— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 11, 2021
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने गार्डियन को टैग करते हुए लिखा है कि क्या गार्डियन इस फ़ेक न्यूज़ और स्पिन के बारे में जानता है।
Does @guardian know about this doppelgänger? #fakeNews & spin pic.twitter.com/ESqxm0H1es
— Swati Chaturvedi (@bainjal) May 11, 2021
इस लेख के बाद आम आदमी पार्टी के आईटी सेल के अंकित लाल ने लिखा है, 'वह व्यक्ति जिसने गार्डियन की नकली वेबसाइट 'द डेली गार्डियन' पर लेख लिखा है वह बीजेपी के सुदेश वर्मा हैं। उनकी प्रोफ़ाइल और ट्वीट स्वयं व्याख्या करते हैं कि उन्होंने ऐसा मूर्खतापूर्ण लेख क्यों लिखा।
अब वेबसाइट लोड नहीं हो रही है।
फर्जी छवि को बचाने के लिए इतना प्रयास...'
The person who has written the article on the fake @guardian portal called 'The Daily Guardian' is @SudeshBJP.
— Ankit Lal 🏹 (@AnkitLal) May 11, 2021
His profile and tweets are self explanatory about why he wrote such a stupid article.
Now the website is not loading.
So much effort to protect the fake image... 🤦🏽♂️ pic.twitter.com/w0vTn3hlnt
सिद्धार्थ सेतिया नाम के यूज़र ने लिखा है कि 'गार्डियन द्वारा अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी के बाद बीजेपी आईटी सेल ने कोरोना कुप्रबंधन का मुकाबला करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित वेबसाइट 'द डेली गार्जियन' देसी संस्करण बनाया...।'
⚠️Fake News Site Alert⚠️
— Siddharth Setia (@ethicalsid) May 11, 2021
After International shame by @guardian, BJP IT CELL made a desi version of the website "The Daily Guardian" run by BJP karyakartas to counter the COVID Mismanagement.
It has now come down to ministers sharing articles from FARZI WEBSITES
Reality 👇👇 pic.twitter.com/Hop9hYcwgP
सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीखी प्रतिक्रियाएँ तब आईं जब प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ के बारे में द डेली गार्डियन नाम की इस वेबसाइट ने लेख प्रकाशित किया। बीजेपी प्रवक्ता द्वारा लिखा गया यह लेख ऐसे समय में आया है जब दुनिया भर के मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण पर विफल रहने की ख़बरें आ रही हैं और इसके लिए उनकी आलोचना की जा रही है।
अपनी राय बतायें