देश में कोरोना संकट के लिए चौतरफ़ा आलोचनाएँ झेल रहे प्रधानमंत्री मोदी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से किरकिरी हुई है। एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट ने जब प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ों के पुल बाँधे तो कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने इसको हाथोंहाथ लिया और मोदी की तारीफ़ में एक से बढ़कर एक कसीदे पढ़े। फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लेख की सचाई तलाशनी शुरू की और फिर एक से बढ़कर एक जानकारी निकली। इन्हीं जानकारियों के आधार पर सोशल मीडिया साइटों पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ वाले इस लेख को प्रोपेगेंडा क़रार दिया। उन्होंने उस वेबसाइट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और लिखा कि एक बीजेपी के प्रवक्ता की तारीफ़ को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे प्रधानमंत्री ने सच में बहुत प्रशंसनीत काम किया हो!