सोशल मीडिया पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा र्शमा ट्रेंड कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफ़े की माँग की जा रही है। क्यों? क्योंकि सोशल मीडिया पर ही महिला आयोग के ट्विटर हैंडल से उनके बारे में आए एक ट्वीट से लोग भड़क गए। यह इसलिए कि महिला आयोग की अध्यक्ष हैं और उनको 'महिला विरोधी' बताया जा रहा है। ट्विटर यूज़र उनके पुराने ट्वीट निकालकर उनसे सवाल पूछने लगे। इसके बाद रेखा शर्मा ने अपने पुराने कई ट्वीट डिलीट कर दिए। कुछ लोगों ने तो यह भी पूछा कि अब ट्वीट को छुपाने का मतलब क्या है? लोग लगातार उनके इस्तीफे की माँग करते रहे।