8 लाख रुपये से कम की आमदनी वाले लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के सरकार के फ़ैसले के बाद सोशल मीडिया पर यह बात जोरदार ढंग से कही जा रही है कि इन लोगों को इनकम टैक्स के दायरे से भी बाहर रखा जाना चाहिए। ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई लोगों ने लिखा कि अगर सरकार 8 लाख रुपये से कम की आमदनी वाले लोगों को ग़रीब मानती है तो उनसे इनकम टैक्स कैसे ले सकती है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में अच्छा-खासा युद्ध भी छिड़ा है।सोशल मीडिया पर आए ऐसे ही कुछ सवालों को हम नीचे दे रहे हैं।
सोशल मीडिया : 5 लाख वाला अमीर, 8 लाख वाला ग़रीब क्यों?
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 8 Jan, 2019
मोदी सरकार के फ़ैसले में दिए आरक्षण का लाभ केवल वे लोग ही उठा सकेंगे, जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपये से कम है। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।
