बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के ट्वीट पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए रंग दे बसंती फिल्म के एक्टर सिद्धार्थ को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। इसने महाराष्ट्र सरकार को भी कहा है कि इस मामले की जाँच कर एफ़आईआर दर्ज की जाए।
दरअसल, यह मामला पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर साइना नेहवाल के ट्वीट से शुरू हुआ था। सायना ने ट्वीट किया था 'कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूँ।' साइना के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर यह कहकर आलोचना की गई कि क्या प्रधानमंत्री पर हमला हुआ था कि वह इस तरह की ट्वीट कर रही हैं? इसी बीच सिद्धार्थ ने भी उस ट्वीट को रिप्लाई करते हुए कुछ लिख दिया। उसी पर अब विवाद हो रहा है।
'रंग दे बसंती' फ़िल्म में आमिर ख़ान के साथ नज़र आए सिद्धार्थ ने ट्वीट में लिखा, '... चैंपियन ऑफ़ द वर्ल्ड... शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। धिक्कार है रिहाना।'
बता दें कि रिहाना अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार हैं। रिहाना का ज़िक्र उन्होंने इसलिए किया क्योंकि रिहाना ने पिछले साल मार्च में किसान आंदोलन का समर्थन किया था। इसके बाद भारत की जानी-मानी शख्सियतों ने सरकार के समर्थन में ट्वीट किया था और यह कहकर आलोचना की थी भारत के अंदरुनी मामले में दखल स्वीकार्य नहीं है।
सिद्धार्थ के इस ट्वीट में इस्तेमाल किए गए एक शब्द को आपत्तिजनक कहा गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ट्वीट की आलोचना की।
प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सिद्धार्थ के ट्वीट पर आलोचना की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'किसी के लिए भी इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल अस्वीकार्य और अशोभनीय भाषा। असहमति कैसी भी हो, बातचीत में शिष्टता होनी चाहिए।'
खूशबू सुंदर ने ट्वीट किया, 'सिड आप एक दोस्त हैं लेकिन निश्चित रूप से आपसे यह उम्मीद नहीं थी। यह बहुत बकवास है। मुझे यकीन है कि अंकल और आंटी को आप पर गर्व नहीं होगा। किसी व्यक्ति के प्रति अपनी घृणा न रखें।'
इस बीच सिद्धार्थ ने सफाई जारी की है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि उनका संदर्भ दूसरा था। उन्होंने दावा किया कि इसे अन्यथा लेना अनुचित है और इसका कुछ दूसरा मतलब निकलेगा! उन्होंने सफ़ाई में यह भी कहा है कि उनका न तो इरादा कुछ भी अपमानजनक था और न ही ऐसा कहा या संकेत दिया गया।
इन आलोचनाओं के बीच ही अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। इसने नोटिस में कहा है, 'राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइना नेहवाल की पोस्ट पर ट्विटर पर भद्दी टिप्पणियों का उपयोग करते हुए भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ के एक पोस्ट को देखा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह टिप्पणी महिला की मर्यादा के लिए ग़लत और अपमानजनक है और महिलाओं की गरिमा का अपमान है।'
आयोग के नोटिस में कहा गया है, 'आयोग अभिनेता द्वारा की गई इस तरह की भद्दी और अनुचित टिप्पणी की निंदा करता है और मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को मामले की तुरंत जांच करने और कानून के उपयुक्त प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखा है।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें