बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के ट्वीट पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए रंग दे बसंती फिल्म के एक्टर सिद्धार्थ को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। इसने महाराष्ट्र सरकार को भी कहा है कि इस मामले की जाँच कर एफ़आईआर दर्ज की जाए।
साइना के प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक वाले ट्वीट पर क्यों फँसे 'रंग दे बसंती' स्टार सिद्धार्थ?
- सोशल मीडिया
- |
- 10 Jan, 2022
'रंग दे बसंती' फ़िल्म के अभिनेता सिद्धार्थ प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के ट्वीट पर जवाब देकर विवादों में कैसे फँस गए?

दरअसल, यह मामला पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर साइना नेहवाल के ट्वीट से शुरू हुआ था। सायना ने ट्वीट किया था 'कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूँ।' साइना के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर यह कहकर आलोचना की गई कि क्या प्रधानमंत्री पर हमला हुआ था कि वह इस तरह की ट्वीट कर रही हैं? इसी बीच सिद्धार्थ ने भी उस ट्वीट को रिप्लाई करते हुए कुछ लिख दिया। उसी पर अब विवाद हो रहा है।