विरोधियों के ख़िलाफ़ नफ़रत का माहौल बनाने और उनके बारे में ग़लत और बेबुनियाद बातें सोशल मीडिया के ज़रिए फैलाने के आरोप बीजेपी नेताओं पर लगते रहे हैं। पर इसमें सबसे परेशान करने वाली बात यह उभर कर आई है कि ट्विटर पर ऐसे कई यूजर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ऊँचे और महत्वपूर्ण पद पर बैठे लोग भी फ़ॉलो करते हैं।