अदनान सामी को पद्म श्री अवार्ड मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है। आम लोग तो इसे लेकर कमेंट कर ही रहे हैं, राजनीतिक दल भी इसमें कूद पड़े हैं। ट्विटर पर सामी को पद्म श्री मिलने के पक्ष और विरोध में लगातार बयानबाज़ी हो रही है।
पद्म श्री को लेकर शेरगिल-अदनान सामी में छिड़ा ट्विटर वॉर
- सोशल मीडिया
- |
- 28 Jan, 2020
अदनान सामी को पद्म श्री अवार्ड मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है। आम लोग तो इसे लेकर कमेंट कर ही रहे हैं, राजनीतिक दल भी इसमें कूद पड़े हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल सामी को पद्म श्री मिलने पर काफ़ी मुखर हैं और ट्विटर पर लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। शेरगिल ने इस पर तंज किया और कहा कि सामी को यह पुरस्कार बीजेपी सरकार की चमचागिरी करने के कारण मिला है। शेरगिल ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर सवाल उठाया था, ‘पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लड़ने वाला भारत का सिपाही घुसपैठिया और पाक वायुसेना के अफ़सर के बेटे को सम्मान क्यों?’ शेरगिल का मतलब मुहम्मद सना उल्लाह से था जिन्होंने कारगिल की लड़ाई लड़ी थी लेकिन एनआरसी में नाम न आने के कारण उन्हें डिटेंशन कैंप में भेज दिया गया था। शेरगिल ने यह भी सवाल उठाया था कि पद्म श्री के लिए समाज में योगदान ज़रूरी है या सरकार का गुणगान?