मेटा प्लेटफॉर्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी 11,000 से अधिक नौकरियों की कटौती करेगी। यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का क़रीब 13% है। एक बयान में इसका खुलासा किया गया। सोशल मीडिया की इस कंपनी के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाले जाने का यह पहला मामला है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी नयी भर्ती पर रोक को भी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक बढ़ाएगी।