फ़ेसबुक इंडिया ने यह माना है कि उसने वायरल हो चुके #ResignModi को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था। उसने सफाई देते हुए कहा है कि यह गलती से हो गया था और ऐसा करने के लिए केंद्र सरकार ने उससे कहा नहीं था।
#ResignModi को फ़ेसबुक ने किया ब्लॉक, कहा, ग़लती से हुआ
- सोशल मीडिया
- |
- 29 Apr, 2021
फ़ेसबुक इंडिया ने यह माना है कि उसने वायरल हो चुके #ResignModi को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था। उसने सफाई देते हुए कहा है कि यह गलती से हो गया था और ऐसा करने के लिए केंद्र सरकार ने उससे कहा नहीं था।

फ़ेसबुक ने कहा है कि #ResignModi को सिर्फ एक घंटे के लिए ब्लॉक किया गया था, उसके बाद उसे फिर से बहाल कर दिया गया था। कंपनी का कहना है कि बीच बीच में अलग-अलग कारणों से कुछ पोस्ट ब्लॉक किए जाते हैं। यह कभी ऑटोमेटेड सिस्टम से ब्लॉक होता है तो कभी इसे कोई कर्मचारी ब्लॉक करता है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के ठीक पहले #ResignModi ट्रेंड कर रहा था। कोरोना महामारी से निपटने के सरकार के कामकाज से तरीके से गुस्साए लोग फ़ेसबुक पर पोस्ट कर रहे थे। ज़्यादातर लोग इन पोस्ट में केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे।