ट्वीट में एडिट बटन होना चाहिए या नहीं? इस सवाल पर ट्विटर पर एक बड़ी बहस छिड़ी है। इस बहस में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से लेकर ट्विटर के सीईओ तक कूद गए हैं। इस बहस ने इसलिए काफ़ी गंभीर रूप ले लिया है क्योंकि एलन मस्क एक दिन पहले ही 9.2 फ़ीसदी शेयर खरीदकर कंपनी में सबसे बड़े शेयरधारक हो गए हैं। इसकी गंभीरता को इससे भी समझा जा सकता है कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्विटर यूज़रों को इस पोल में भाग लेने के प्रति आगाह किया है।
आख़िर इस पर इतना हंगामा क्यों मचा है? एलन मस्क ने सिर्फ़ इतना ही तो पूछा है कि क्या आप एडिट बटन चाहते हैं?
Do you want an edit button?
— Elon Musk (@elonmusk) April 5, 2022
यह सवाल भले ही बेहद सुलझा हुए लगे, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। पहली नज़र में तो कोई भी कहेगा कि यदि आप कुछ ट्वीट करना चाहते हैं और टाइपिंग में ग़लती हो गई तो उसे सुधारने का मौक़ा देने में दिक्कत क्या है? इस तरह के सुधार की सुविधा फ़ेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट पर है।
वैसे, एडिट बटन देने में तकनीकी रूप से ट्विटर को शायद ज़्यादा परेशानी नहीं आएगी। लेकिन एडिट बटन नहीं होना भी अब तक ट्विटर की खासियतों में से एक रहा है। तभी ट्विटर के सीईओ ने इसको लेकर आगाह भी किया है।
The consequences of this poll will be important. Please vote carefully. https://t.co/UDJIvznALB
— Parag Agrawal (@paraga) April 5, 2022
ट्विटर के सीईओ को इस पोल के असर के बारे में पता है। एलन मस्क सिर्फ़ एक ट्विटर यूज़र नहीं हैं कि उनके पोल का नतीजा कोई असर नहीं छोड़ेगा। एक तो वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं ही, वह ट्विटर में 9.2 फ़ीसदी हिस्सेदारी भी रखते हैं।
वैसे, ट्विटर पर इनका यह पोल कई लोगों को आकर्षित करेगा क्योंकि बड़ी-बड़ी सख्सियतें पहले से ही कई बार ऐसी मांग करती रही हैं कि एडिट जैसे बटन की सुविधा दी जानी चाहिए। लेकिन लोग एडिट बटन के विरोध में भी तर्क रखते हैं।
एक टीवी होस्ट लीज़ व्हीलर ने एलन मस्क के ट्विटर पोल के जवाब में ट्वीट किया है, 'एडिट बटन के ख़िलाफ़ मेरा तर्क है: क्या होगा यदि कोई ट्वीट वायरल हो जाता है, बहुत सारे रीट्वीट और लाखों इंप्रेशन, और फिर लेखक पूरी तरह से अर्थ बदल देता है? न केवल एक व्याकरणिक सुधार, बल्कि एक संपूर्ण वैचारिक परिवर्तन? या बेशर्म आत्म-प्रचार?'
Here's my argument against an edit button: What if a tweet goes viral, lots of retweets & millions of impressions, & then the author completely changes the meaning? Not just a grammatical fix, but a TOTAL ideological change? Or shameless self-promote?
— Liz Wheeler (@Liz_Wheeler) April 5, 2022
Elon Musk is playing monopoly in real life lol
— Matt Wallace (@MattWallace888) April 5, 2022
Getting rid of spam is probably higher priority.
— CZ 🔶 Binance (@cz_binance) April 5, 2022
Fantastic news coming out of Twitter!
— Dave Rubin (@RubinReport) April 4, 2022
👏👏👏 @elonmusk! pic.twitter.com/6UYivc2nk5
बता दें कि मस्क ने ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा करने से पहले ही अपने एक ट्वीट में स्वतंत्र भाषण के लिए ट्विटर की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था और उपयोगकर्ताओं से पूछा था कि क्या एक नए प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है।
उन्होंने ट्वीट किया था, 'एक जीवंत लोकतंत्र के लिए अभिव्यक्ति की आज़ादी ज़रूरी है। क्या आप मानते हैं कि ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है?'
उन्होंने आगे कहा कि यह देखते हुए कि ट्विटर वास्तविक सार्वजनिक टाउन स्क्वायर के रूप में कार्य करता है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का पालन करने में विफल रहने से मौलिक रूप से लोकतंत्र कमजोर होता है। क्या किया जाना चाहिए?' मस्क ने कहा, 'क्या एक नए प्लेटफॉर्म की जरूरत है?'
अपनी राय बतायें