एलन मस्क ट्विटर को अब नये रंग-रूप में पेश करना चाहते हैं। थ्रेड्स ऐप आने के बाद से कड़ी प्रतिस्पर्धी माहौल का सामना कर रहे ट्विटर को अब एक ऐसी ऐप के रूप में समाहित करने की तैयारी है जो सिर्फ़ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का काम ही नहीं करे, बल्कि चीन के वी चैट की तरह भुगतान जैसी सुविधा भी दे।