एलन मस्क ट्विटर को अब नये रंग-रूप में पेश करना चाहते हैं। थ्रेड्स ऐप आने के बाद से कड़ी प्रतिस्पर्धी माहौल का सामना कर रहे ट्विटर को अब एक ऐसी ऐप के रूप में समाहित करने की तैयारी है जो सिर्फ़ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का काम ही नहीं करे, बल्कि चीन के वी चैट की तरह भुगतान जैसी सुविधा भी दे।
तो मस्क जल्द ही 'ट्विटर' को विदाई दे देंगे! जानिए उनकी योजना
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 23 Jul, 2023
ट्विटर को खरीदने के बाद से ही इसमें उथल-पुथल का दौर लाने वाले एलन मस्क ने एक और सनसनी जानकारी दी है! जानिए, आख़िर वह किसको विदाई देने की बात कह रहे हैं।

दरअसल, एलन मस्क की योजना एक ऐसी सुपर ऐप बनाने की है जो लोगों को दुनिया के साथ अपने विचार साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करने के अलावा और भी बहुत कुछ करने में सक्षम हो। वह पहले 'X' (एक्स) ऐप के बारे में बात कर चुके हैं। यह एक ऐसी ऐप हो सकती है जो लोगों को जोड़ सकता है, भुगतान में मदद कर सकता है और ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकता है। पिछले कुछ महीनों से ट्विटर को एक्स ऐप में रीब्रांड किए जाने की ख़बरें घूम रही हैं। इसी बीच एलन मस्क ने हाल ही में अपनी योजनाओं के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हम सभी जल्द ही एक ब्रांड के रूप में ट्विटर को अलविदा कहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी बर्ड्स को भी एक-एक कर हटाने की बात की है।