कोरोना के इलाज का दावा करने वाली दवा कोरोनिल को लेकर योग गुरू रामदेव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग रामदेव के पीछे पड़ गए हैं और उन्हें गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे हैं। लोगों की नाराज़गी केंद्रीय मंत्रियों डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी से भी है क्योंकि ये दोनों उस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मौजूद थे, जिसमें रामदेव ने कोरोनिल को लांच किया था।