कहते हैं इतिहास दोहराता है। वैसे, 8 साल पहले की बात उतनी पुरानी भी नहीं कि इतिहास कहा जाए! लेकिन रुपये की क़ीमत गिरने पर जैसी राजनीतिक प्रतिक्रिया 2014 से पहले हो रही थी अब उसी प्रतिक्रिया को दोहराया जा रहा है! प्रधानमंत्री मोदी के विरोधियों और उनकी नीतियों के आलोचकों ने अब सोशल मीडिया पर उनके ही भाषण साझा किए हैं। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी एक डॉलर की क़ीमत 58 रुपये या इससे कम होने पर ही भाषण देते फिर रहे थे।
रुपया आईसीयू में- पीएम का ही पुराना भाषण दिखाकर बोली कांग्रेस
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 9 May, 2022
डॉलर के मुक़ाबले रुपये की क़ीमत आज इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्तर तक गिरकर 77.41 रुपये तक पहुँच गई। जानिए, इस पर विरोधी प्रधानमंत्री मोदी के ही पुराने भाषण क्यों पोस्ट कर रहे हैं।

युवा कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी ने प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने से पहले के एक भाषण को ट्वीट करते हुए तंज में लिखा है, 'ओ माई गॉड! मोदी जी किसकी आबरू गिरने के बारे में यहाँ बात कर रहे हैं?'