ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत की यात्रा पर आए और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे। कुछ तो खुद की वजह से और कुछ गुजरात में उनके स्वागत के तौर-तरीक़ों की वजह से भी।
'अहमदाबाद में विकास को ढँका ताकि बोरिस नकल न कर लें'
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 21 Apr, 2022
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अहमदाबाद यात्रा के दौरान सड़क किनारे सफेद चादर से क्यों ढंका गया? जानिए सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी।

जिन रास्तों से बोरिस जॉनसन गुजरे वहाँ की सड़कों के किनारे सफेद कपड़े लगाए गए तो लोगों ने तंज कसे कि गुजरात में इतना अधिक विकास हुआ कि उसे ढंकना पड़ रहा है। किसी ने बोरिस के गांधी चरखा चलाने पर तंज कसा तो किसी ने जेसीबी पर उनके चढ़ने की तसवीर को लेकर। वही जेसीबी जिसे कई राज्यों में बीजेपी सरकारें 'दंगाइयों' और 'अवैध कब्जा' करने वालों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर रही हैं। दिल्ली के जहांगीरपुरी में जेसीबी की कार्रवाई के मामले ने तो काफी तूल पकड़ लिया। सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद भी विवाद नहीं थमता दिख रहा है।