सोशल मीडिया की बादशाह माने जाने वाली बीजेपी का समय इन दिनों ख़राब चल रहा है। कई फ़ेसबुक पेज और कई ट्विटर हैंडल चलाने वाली बीजेपी इन दिनों यू ट्यूब पर मिल रहे डिसलाइक्स से परेशान है। इन डिसलाइक्स को लेकर राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा भी है।
डिसलाइक से नहीं उबर पा रही बीजेपी, अब मोदी के काम पर बने वीडियो को किया नापसंद
- सोशल मीडिया
- |
- 5 Sep, 2020
सोशल मीडिया की बादशाह माने जाने वाली बीजेपी का समय इन दिनों ख़राब चल रहा है।

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को बीजेपी के यू ट्यूब चैनल पर लगभग डेढ़ लाख लाइक की जगह लगभग साढ़े 8 लाख से ज़्यादा डिसलाइक मिले थे। अब बीजेपी के ही यू ट्यूब चैनल पर फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है और पार्टी परेशान है कि आख़िर वह करे तो करे क्या।
4 सितंबर को बीजेपी के यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया। लोगों को वीडियो की ओर खींचने के लिए वीडियो की शुरूआत एक इमेज से की गयी, जिसमें लिखा है- कोरोना महामारी में देश वासियों के साथ हर क़दम पर खड़ी मोदी सरकार, इसमें मोदी जी का फ़ोटो भी है। इसके टाइटल में भी यही वाक्य लिखा गया है।