जहांगीरपुरी में 'अतिक्रमण' के ख़िलाफ़ अचानक बुलडोजर चला। तीखी प्रतिक्रिया हुई। कार्रवाई के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई तो अदालत ने इस मामले में स्टे दे दिया। यानी तत्काल कार्रवाई करने से रोक दिया जब तक कि मामले में सुनवाई न हो जाए। इसका मतलब यह नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट ने आखिरी फ़ैसला ही सुना दिया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस क़ानूनी रूप से सटीक फ़ैसले पर बीजेपी समर्थक और दक्षिणपंथी टूट पड़े।
ऐसे लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर किस तरह की ओछी टिप्पणी की है, वह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर यह पूरा मामला कैसे चला है।
जहाँगीरपुरी में कुछ दिन पहले शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। विवाद चल ही रहा था कि दो पहले मंगलवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने 'अतिक्रमण' के ख़िलाफ़ बुलडोजर से कार्रवाई के लिए दिल्ली नगर निगम को ख़त लिखा। बुधवार को बुलडोजर की कार्रवाई शुरू भी हो गई। सुप्रीम कोर्ट की रोक लगी तो भी काफ़ी देर तक कार्रवाई चलती रही। देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई। और आज फिर से सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कह दिया कि इस पर 2 हफ़्ते में फ़ैसला आएगा और तब तक यथास्थिति बरकरार रहेगी।
अदालत के इस फ़ैसले के बाद भी सुप्रीम कोर्ट को निशाने पर फिर से लिया जाने लगा।
हरियाणा बीजेपी के आईटी डिपार्टमेंट के प्रमुख अरुण यादव ने अजीबोगरीब तर्क रखते हुए सुप्रीम कोर्ट को लेकर टिप्पणी की, 'जो सुप्रीम कोर्ट बंगाल नरसंहार और हिंसा, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और 70 साल राम मंदिर का निर्णय देने में सोया रहा.. दंगाइयों पर कार्यवाही हुई तो वही सुप्रीम कोर्ट 70 मिनट में जाग गया।'
जो सुप्रीम कोर्ट बंगाल नरसंहार ओर हिंसा कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और 70 साल राम मंदिर का निर्णय देने में सोया रहा. .
— Arun Yadav (@beingarun28) April 21, 2022
दंगाईयो पर कार्यवाही हुई तो वही सुप्रीम कोर्ट 70 मिनिट में जाग गया. . .
बीजेपी से जुड़े इस नेता ने जहांगीरपुरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्टे देने के फ़ैसले का ज़िक्र करते हुए कह दिया, '... क़ानून अगर अंधा है तो बुलडोजर को अब बहरा होना पड़ेगा।'
4 साल पहले रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर लगाई PIL पर कार्यवाही के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास समय नही लेकिन उनके द्वारा अवैध कब्जे को तोड़ने के खिलाफ कल लगाई PIL पर तुरन्त स्टे दे दिया ।
— Arun Yadav (@beingarun28) April 21, 2022
कानून अगर अंधा है तो बुलडोजर को अब बहरा होना पड़ेगा ।
बता दें कि जब तोड़फोड़ की टीम सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ सुबह जहांगीरपुरी पहुँची थी तो इसके तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका लगाई गई और फिर शीर्ष अदालत ने उस कार्रवाई पर स्टे दे दिया और यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा। लेकिन मीडिया में रिपोर्टें आती रहीं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी क़रीब डेढ़-दो घंटे तक बुलडोजर से कार्रवाई जारी रही।
अदालत के आदेश के बाद भी कार्रवाई जारी रहने पर याचिकाकर्ताओं के वकील दुष्यंत दवे ने सीजेआई के सामने फिर से इस मामले को रखा। सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से कहा कि वह संबंधित अफसरों तक अदालत के इस आदेश को पहुंचाएं। इस तरह कुछ ही देर में अदालत ने दो बार इस मामले में निर्देश जारी किया। तब जाकर जहाँगीरपुरी में कार्रवाई रुकी।
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर अश्विनी उपाध्याय ने ट्वीट किया है, 'क़ानून घटिया है इसलिए अवैध कब्जा हटाने पर भारत का सुप्रीम कोर्ट स्टे दे देता है। क़ानून अच्छा है इसलिए अमेरिका, सिंगापुर, चीन, फ्रांस, जापान, कोरिया का सुप्रीम कोर्ट अवैध निर्माण तोड़ने पर स्टे नहीं देता है।'
कानून घटिया है इसलिए अवैध कब्जा हटाने पर भारत का सुप्रीम कोर्ट स्टे दे देता है
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) April 21, 2022
कानून अच्छा है इसलिए अमेरिका सिंगापुर चीन फ्रांस जापान कोरिया का सुप्रीम कोर्ट अवैध निर्माण तोड़ने पर स्टे नहीं देता है
बीजेपी से सहानुभूति रखने वाली और दक्षिणपंथी माने जाने वाली शेफाली वैद्य ने ट्वीट किया है, "एक समय था जब मैं भारत की अदालतों और उनकी 'न्याय' देने की क्षमता पर विश्वास करती थी। फिर मैं बड़ी हो गई!'
There was a time when I believed in the courts of India and their ability to impart ‘justice’. Then I grew up! #SupremeCourtofIndia
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) April 21, 2022
सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधने के लिए ऐसे लोग अजीबोगरीब तर्क रख रहे हैं। विवादास्पद कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चले आंदोलन की तुलना एक ऐसी कार्रवाई से की जा रही है जिसको लेकर आरोप लग रहा है कि बिना नोटिस दिए बुलडोजर चलाया जा रहा है। प्रिया यादव नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है, 'सुप्रीम कोर्ट ने एक साल से सड़क जाम पर कोई सुनवाई नहीं की और आज 15 मिनट के अंदर बुलडोजर को रोक दिया गया।'
सुप्रीम कोर्ट : The #SupremeCourt did not do any hearing on the road blockade for a year. And today the bulldozer was stopped within 15 minutes. #GoBackKejriwal pic.twitter.com/qxgY9njdTY
— प्रिया यादव (@yadav4priya) April 21, 2022
बता दें कि बुलडोजर से कार्रवाई उस जहांगीरपुरी में की गई जहाँ बीते गुरुवार को हनुमान जयंती के मौक़े पर निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी एमसीडी के मेयर को पत्र लिखकर अवैध निर्माणों को चिन्हित करने और उन्हें गिराने की मांग की थी। गुप्ता ने नगर निकाय से 'दंगाइयों' द्वारा अवैध निर्माण की पहचान करने और उन्हें ध्वस्त करने के लिए कहा।
उत्तरी एमसीडी की ओर से उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के अभियान के लिए 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की मांग की गई थी। इसके बाद ही कार्रवाई की गई।
अपनी राय बतायें