'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे राहुल गांधी पर आज बीजेपी ने तीखा हमला किया। इस बार उनकी टी-शर्ट को लेकर। बीजेपी ने राहुल गांधी की एक तसवीर के साथ एक ब्रांडेड तसवीर को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि महंगाई को मुद्दा बना रहे राहुल खुद महंगी टी-शर्ट पहने हुए हैं।
राहुल की '41 हज़ारी टी-शर्ट' बनाम पीएम का '10 लखिया सूट'
- सोशल मीडिया
- |
- 9 Sep, 2022
बीजेपी और कांग्रेस में आज फिर से एक दूसरे को 'सूट-बूट' वाले नेता साबित करने की होड़ लग गई। जानिए, राहुल की टी-शर्ट पर बीजेपी की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने क्या जवाब दिया।

बीजेपी ने ट्वीट में इशारों में हमला किया कि राहुल गांधी ने एक बरबेरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी जिसकी क़ीमत कथित तौर पर 41,000 रुपये से अधिक थी। उन तसवीरों के साथ बीजेपी ने ट्वीट किया, 'भारत, देखो'।