'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे राहुल गांधी पर आज बीजेपी ने तीखा हमला किया। इस बार उनकी टी-शर्ट को लेकर। बीजेपी ने राहुल गांधी की एक तसवीर के साथ एक ब्रांडेड तसवीर को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि महंगाई को मुद्दा बना रहे राहुल खुद महंगी टी-शर्ट पहने हुए हैं।
बीजेपी ने ट्वीट में इशारों में हमला किया कि राहुल गांधी ने एक बरबेरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी जिसकी क़ीमत कथित तौर पर 41,000 रुपये से अधिक थी। उन तसवीरों के साथ बीजेपी ने ट्वीट किया, 'भारत, देखो'।
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
बीजेपी के इस हमले का जवाब भी कांग्रेस ने उसी अंदाज़ में दिया और इसने सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के उस परिधान को लेकर हमला किया जो उनके पहली बार प्रधानमंत्री बनने के कुछ समय बाद विवादों में आया था। तब कांग्रेस ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 लाख रुपये का सूट पहना था। बाद में उस सूट की नीलामी हुई थी और उस सूट को तब एक खरीदार ने 4.31 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।
उस सूट पर पीले रंग की लंबी पट्टियाँ थीं, जिस पर उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा था। दूर से देखने में यह कपड़े की डिजाइन लग रही थी, लेकिन पास से भारतीय प्रधानमंत्री का पूरा नाम साफ़ नज़र आ रहा था।
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
कांग्रेस ने ट्वीट में जिस चश्मे का ज़िक्र किया है वह 2019 में मुद्दा बना था। तब सूर्य ग्रहण को दीदार करने की प्रधानमंत्री मोदी की तसवीर आई थी। तब विपक्षी दलों के नेताओं ने दावा किया था कि उस चश्मे की क़ीमत डेढ़ लाख रुपये थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उस चश्मे को लेकर तंज कसे थे।
मुझे ये चश्मा खरीदना है
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) December 26, 2019
किसी को दाम और कंपनी पता है क्या ?? pic.twitter.com/ay6RXwsvlt
नरेंद्र मोदी का
— Rahul Singh Patel (@RahulPatelAAP) September 9, 2022
मेबैक का चश्मा - 1.85,000 ₹
बर्बरी का स्कार्फ - 60,000 ₹
मोनोग्राम का शूट - 10 लाख ₹@AamAadmiParty @RahulGandhi @ArvindKejriwal @SanjayAzadSln pic.twitter.com/MRK13wmEvC
अब प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के परिधान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तंज कस रहे हैं। एक पत्रकार आदेश रावल ने दोनों नेताओं के परिधानों की तुलना की है।
जो भी बीजेपी का ट्विटर हैंडल चला रहा है वह अपने ही लोगों को ट्रोल करवा रहा है। 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे के आगे 40 हजार ₹ की टी-शर्ट कहीं टिकेगी !
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) September 9, 2022
मैंने तो पहले ही कहा था-
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) September 9, 2022
यह नीली टी शर्ट - 10 लाख के सूट पर भारी है और आज भारी पड़ रही है। https://t.co/zpwPMIB4Fr
PM मोदी खुद लाखों का सूट और चश्मे पहनते हैं, फिर भाजपा ने राहुल गांधी की टी-शर्ट पर सवाल उठाकर पीएम को भी कठघरे में खड़ा कर दिया।
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) September 9, 2022
यूपी कांग्रेस से जुड़े एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया है, 'भारत देख ही रहा है, एक टी-शर्ट की कीमत कितनी बढ़ गई है। तुम्हारे आका को ही महंगाई नहीं दिख रही है। अब भारत के साथ अपने अपने आका को भी महंगाई दिखा दो।'
भारत देख ही रहा है, एक टी-शर्ट की कीमत कितनी बढ़ गई है। तुम्हारे आका को ही महंगाई नहीं दिख रही है।
— मिले कदम - जुड़े वतन (@DalitCongressUP) September 9, 2022
अब भारत के साथ अपने अपने आका को भी महंगाई दिखा दो। https://t.co/FSQmEopD7D
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की। यह यात्रा देश के 12 राज्यों से होते हुए गुजरेगी और 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस यात्रा के ज़रिए वह 2024 के चुनाव से पहले संगठन में जान फूँकने के साथ ही तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार को भी घेरने में सफल होगी।
भारत जोड़ो यात्रा को निकालने की योजना इस साल जून में उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में बनी थी। भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होगी और फिर तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसूर, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट, जम्मू से होते हुए उत्तर भारत की ओर बढ़ेगी। इस यात्रा को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होना है।
अपनी राय बतायें