(यह ऑल्ट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव स्टोरी है। इसे साभार लिया गया है)
BJP से जुड़े फ़ेसबुक पेज विपक्ष के ख़िलाफ़ विज्ञापन पर खर्चे करोड़ों!
- सोशल मीडिया
- |
- 5 Apr, 2023
ऑल्ट न्यूज़ ने ऐसे फ़ेसबुक पेजों की पहचान की है जो बीजेपी से जुड़े हैं और विपक्ष के ख़िलाफ़ प्रॉपगेंडा फ़ैलाने के लिए करोड़ों का विज्ञापन देते हैं। अभिषेक कुमार की रिपोर्ट में पढ़िए कैसे काम करते हैं ये नेटवर्क।

पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर राजनीतिक प्रॉपगेंडा दुनिया भर में चुनावी राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है। हालांकि, नियमित राजनीतिक प्रॉपगेंडा के अलावा, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, आदि पर राजनीतिक प्रॉपगेंडा के लिए विज्ञापन एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण रहा है। इसका कारण ये है कि एक रेगुलर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाला ये नियंत्रित नहीं कर सकता है कि कौन उस पोस्ट को देखता है। लेकिन विशेष रूप से फ़ेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर विज्ञापन देते वक्त विज्ञापनदाता टारगेट ऑडियंस का चयन क्षेत्र, आयु, लिंग, आदि के आधार पर कर सकते हैं। और इस तरह से टारगेटिंग ऑडियंस अतीत में चुनावी रूप से बहुत सफल साबित हुआ है। जब इसका दुरुपयोग किया गया तो इसके परिणामस्वरूप कैंब्रिज एनालिटिका जैसे मुद्दे सामने आए।
इस स्टोरी में हम फ़ेसबुक पेजों के एक ऐसे नेटवर्क की जांच करेंगे जो एक प्लेटफ़ॉर्म के रूप में फ़ेसबुक का दुरुपयोग कर रहे हैं और सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पक्ष में और गैर-भाजपा पार्टियों के खिलाफ़ पॉलिटिकल प्रॉपगेंडा कर रहे हैं। और ये भी समझेंगे कि फेसबुक विज्ञापन नीति वास्तव में भाजपा को मुखौटा वेबसाइटों के माध्यम से विज्ञापन देकर फेसबुक पर करोड़ों रुपये खर्च करने की अनुमति दे रही है।
ऑल्ट न्यूज़ को एक इंटेल मिला, हमें बताया गया कि कुछ वेबसाइटस् दिखने में एक जैसी हैं और इनकी प्राइवेसी पॉलिसी पेज और डिसक्लेमर पेज में लिखे गए डोमेन नाम (वेबसाइट के रूप में संदर्भित) को छोड़कर सारा कॉन्टेन्ट शब्दसः एक जैसा है। ये वेबसाइटस् एक ही IP Address पर होस्ट की गई हैं। इन वेबसाइटस् से जुड़े फ़ेसबुक पेज पर भारी फॉलोइंग है जिसके जरिए वो भाजपा का प्रॉपगेंडा चला रहे हैं और इन पेजों द्वारा फ़ेसबुक विज्ञापन पर लाखों रूपये खर्च किये जा रहे हैं। इसके बाद हमने इन वेबसाइटस् और इससे जुड़ी अन्य वेबसाइटस् की जांच शुरू की। इंटेल में मौजूद लिस्ट में मिली एक वेबसाइट ‘phirekbaarmodisarkar(dot)com (फिर एक बार मोदी सरकार डॉट कॉम)’ थी।
हमने इंटेल में मिली जानकारी को वेरीफ़ाई करने के लिए Website IP Lookup टूल की मदद से phirekbaarmodisarkar(dot)com वेबसाइट चेक की तो रिज़ल्ट में हमें इस वेबसाइट का IP Address (13.232.63.153) मिला।