अमेरिका में पेंटागन के पास एक विस्फोट दिखाने का दावा करने वाली एक नकली तस्वीर को सोमवार को भारत के एक टीवी चैनल ने लाइव ख़बर चला दी। उसने तो एक विशेषज्ञ को जोड़कर उस ख़बर का विश्लेषण भी कर दिया। जबकि जिस तसवीर के आधार पर वह ख़बर चलाई गई वह तसवीर ही कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार की गई थी। आसान शब्दों में कहें तो उस तसवीर को कम्प्यूटर पर तैयार किया गया था।