अमेरिका में पेंटागन के पास एक विस्फोट दिखाने का दावा करने वाली एक नकली तस्वीर को सोमवार को भारत के एक टीवी चैनल ने लाइव ख़बर चला दी। उसने तो एक विशेषज्ञ को जोड़कर उस ख़बर का विश्लेषण भी कर दिया। जबकि जिस तसवीर के आधार पर वह ख़बर चलाई गई वह तसवीर ही कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार की गई थी। आसान शब्दों में कहें तो उस तसवीर को कम्प्यूटर पर तैयार किया गया था।
'रिपब्लिक' ने पेंटागन के पास विस्फोट की फर्जी ख़बर कैसे चला दी?
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 23 May, 2023
क्या संवेदनशील ख़बरें भी अब सोशल मीडिया पर साझा की जाने वाली तसवीरों के आधार पर बिना पुष्टि की दी जाएँगी? ऐसे में ख़बरों की विश्वसनीयता कैसे रहेगी? जानिए, पेंटागन के पास विस्फोट की फ़ेक ख़बर कैसे चलाई गई।

अब उस टीवी चैनल के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए चैनल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पत्रकार रोहिणी सिंह ने एक विदेशी पत्रकार द्वारा भारतीय टीवी चैनल 'रिपब्लिक' की उस फर्जी ख़बर को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'फर्जी ख़बरें फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे नोएडा के चैनल!'