फ़ेसबुक डाटा सुरक्षा में सेंधमारी की बार-बार आती रही रिपोर्टों के बीच अब 53 करोड़ फ़ेसबुक यूज़रों की गुप्त जानकारी ऑनलाइन पाई गई है। जिनकी जानकारियाँ लीक हुई हैं वे 100 से अधिक देशों के यूजरों की हैं। लीक हुई जानकारियों में नाम, लिंग, व्यवसाय, फ़ोन नंबर, फ़ेसबुक आईडी, वैवाहिक और संबंध की स्थिति, ज्वाइनिंग की तिथि और यूज़रों के काम करने की जगह शामिल हैं। कुछ ऐसी ही जानकारियाँ पहले भी लीक हुई थीं और तब ऐसी जानकारियों के लिए क़ीमत वसूली गयी था, लेकिन इस पर यह मुफ़्त में ही उपलब्ध है।