यूपी में एमएलसी (विधान परिषद) चुनाव होने जा रहे हैं। विधान परिषद में सपा की ज्यादा सीटें हैं। लेकिन पार्टी ने जो 16 प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें 14 यादव हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नई सपा के दौर में सभी को साथ लेकर चलने और सिर्फ यादव पार्टी नहीं बने रहने पर जोर दिया था, लेकिन जब मौका आया तो उन्होंने 14 यादवों को टिकट दिया है। अखिलेश या सपा की सूची में सिर्फ दो मुस्लिम नाम जगह पा सके हैं।



हालांकि मौजूदा समय में विधान परिषद में सपा के पास सबसे अधिक 48 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 36 सीटें हैं। वैसे अब सपा के 8 एमएलसी बीजेपी में चले गए हैं। वहीं, बसपा का एकमात्र एमएलसी भी बीजेपी में शामिल हो गया है। बीजेपी इस बार के विधान परिषद चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल कर उच्च सदन में बहुमत हासिल करने की कोशिश करेगी।