पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को कैश करने में आम आदमी पार्टी जुट गई है। अमृतसर में आज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पंजाब के फिलहाल मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान का रोड इसी सिलसिले की कड़ी है।


अमृतसर के रोड शो से आम आदमी पार्टी पूरे देश में संदेश भेजना चाहती है। हालांकि पंजाब के अलावा उसे कहीं सफलता नहीं मिली है लेकिन पंजाब के जरिए अब उसकी नजर हिन्दी पट्टी के कुछ राज्यों पर है। पंजाब के नतीजे का असर यह हुआ है कि तमाम राज्यों में हाशिए पर पड़े नेता आप से जुड़ने को तैयार हो रहे हैं। उन्होंने पार्टी के नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।