यह खबर अब जाकर सामने आई है कि 22 फरवरी को पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अरबिंदो मार्ग पर दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त की कार में अपने वाहन से टक्कर मारी थी। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी।दिल्ली का मीडिया दिल्ली पुलिस की सभी अच्छी-अच्छी कहानियां रोजाना छापता है। ज्यादातर में दिल्ली पुलिस की वाहवाही होती है, लेकिन 22 फरवरी की इस घटना को दिल्ली पुलिस ने मीडिया से छिपा लिया। हालांकि दिल्ली के तमाम समाचारपत्रों में काम करने वाले क्राइम रिपोर्टरों के तमाम पुलिस अफसरों से अच्छे संबंध हैं लेकिन विजय शेखर शर्मा की गिरफ्तारी की खबर पता नहीं क्यों दबी रही।
विजय शेखर शर्मा कथित तौर पर अपनी जगुआर लैंड रोवर कार को बहुत तेज चला रहे थे। उसी दौरान उन्होंने दिल्ली में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के बाहर डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के वाहन को टक्कर मार दी। उस समय डीसीपी के ड्राइवर दीपक कार में पेट्रोल भराने जा रहे थे। आरोप है कि कार को टक्कर मारने के बाद विजय शेखर शर्मा कथित तौर पर मौके से फरार हो गये।
हालांकि दीपक ने कार का नंबर नोट कर लिया और डीसीपी को हादसे की सूचना दी। इसके बाद मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज या लापरवाही से ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसके तुरंत बाद, उन्हें जमानत दे दी गई क्योंकि अपराध भारतीय दंड संहिता की एक जमानती धारा के तहत आता है।कौन हैं विजय शर्मा?विजय एक स्कूल टीचर के बेटे और इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हैं। विजय शेखर शर्मा ने 2010 में आईटी कंपनी पेटीएम की स्थापना की। इसे शुरू में मोबाइल रिचार्ज के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया गया था। फिर उबर ने इसे पेमेंट सिस्टम के रूप में अपनाया। इसके बाद पेटीएम ने तेजी से कदम बढ़ाए।
फोर्ब्स के अनुसार, कंपनी की सफलता ने विजय शर्मा को 2.4 बिलियन अमरीकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अरबपति बना दिया है।इस सप्ताह की शुरुआत में, भारतीय रिजर्व बैंक ने विजय शेखर शर्मा की कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए खाते खोलने से मना कर दिया।पेटीएम काफी विवादों में आ गई है।
अपनी राय बतायें