बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूपी में अपनी पार्टी की बुरी तरह हार के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है। वो इस हद तक नाराज हैं कि उन्होंने अपने सभी पार्टी प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में जाने पर आज से ही रोक लगा दी है।
बीएसपी प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में जाने पर रोक, मायावती खुद बदलने को तैयार नहीं
- राजनीति
- |
- |
- 12 Mar, 2022
यूपी चुनाव में करारी हार से परेशान बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मीडिया को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में जाने पर रोक लगा दी है।

मायावती ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।