पहलू ख़ान मामले में सभी 6 अभियुक्तों को बरी किए जाने से पूरी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल है कि आख़िर सभी अभियुक्त बरी क्यों कर दिए गए? क्या उनके ख़िलाफ़ पुख़्ता सबूत नहीं थे? लेकिन सबूत एकत्रित कर अदालत में पेश करना तो अभियोजन पक्ष का काम है, तो क्या अभियोजन पक्ष ने जानबूझ कर ऐसा किया या वह कर नहीं पाया? अभियोजन पक्ष जिन पुलिस वालों पर निर्भर रहता है, क्या उन लोगों ने ठीक से काम नहीं किया? यदि ऐसा हुआ तो क्यों हुआ? ये सवाल इसलिए ज़रूरी हैं क्योंकि कोई यह नहीं कह सकता कि पहलू को नहीं पीटा गया या पिटाई से उनकी मौत नहीं हुई। तो फिर पहलू की मौत के लिए कोई न कोई तो ज़िम्मेदार होगा, कौन लोग थे ज़िम्मेदार? आख़िर अभियुक्त क्यों और कैसे बच गए?
पहलू ख़ान के अभियुक्तों के बरी होने से खड़े होते हैं कई सवाल
- राजस्थान
- |
- |
- 15 Aug, 2019
राजस्थान के अलवर ज़िले में गाय ले जा रहे पहलू ख़ान की हत्या के मामले में सभी 6 अभियुक्त बरी कर दिए गए। क्या था मामला?
