राजस्थान की सियासत में एक बार फिर घमासान के हालात हैं। इस बार घमासान कांग्रेस में नहीं बीजेपी में हुआ है। बीजेपी की दिग्गज नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने वसुंधरा राजे समर्थक मंच राजस्थान का गठन किया है, जिस पर राज्य बीजेपी के दूसरे नेताओं ने एतराज जताया है।
राजस्थान: ‘वसुंधरा राजे समर्थक मंच’ का गठन, बीजेपी में घमासान
- राजस्थान
- |
- 9 Jan, 2021
बीजेपी की दिग्गज नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने वसुंधरा राजे समर्थक मंच राजस्थान का गठन किया है, जिस पर राज्य बीजेपी के दूसरे नेताओं ने एतराज जताया है।

कहा जाता है कि बीजेपी में सिर्फ एक ही नेता है जो मोदी और शाह के सामने तन कर खड़ा हो सकता है, उसका नाम है वसुंधरा राजे। मोदी और शाह ने बीते विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कई नेताओं को राजे के सामने खड़ा करने की कोशिश की लेकिन वसुंधरा का जैसा सियासी क़द किसी दूसरे नेता का नहीं बन पाया।