उदयपुर में दर्जी की हत्या के खिलाफ गुरुवार को हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई लेकिन पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीड़ित के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। गहलोत ने उन्हें 51 लाख रुपये का चेक भी सौंपा।
उदयपुर मर्डर: हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, जयपुर बंद
- राजस्थान
- |
- |
- 30 Jun, 2022
उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज कर एनआईए के तहत कार्रवाई की गई है। हालात को देखते हुए पूरे राज्य में धारा 144 लागू है।

इस घटना के विरोध में गुरूवार को जयपुर बंद का आह्वान किया गया है। बंद का अच्छा असर है और बड़ी संख्या में दुकानें बंद हैं।
उदयपुर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और उन्होंने जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस का अमला भी तैनात रहा। राजस्थान में तनाव के माहौल को देखते हुए पूरे राज्य में धारा 144 को लागू किया गया है।