राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत को यह जानकारी दी। अदालत को इस मामले में आज ही सुनवाई करनी थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को इसकी अनुमति दे दी है।
राजस्थान का रण: स्पीकर जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका
- राजस्थान
- |
- |
- 27 Jul, 2020
राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है।

स्पीकर ने बाग़ी विधायकों को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 24 जुलाई तक फ़ैसला न लेने के आदेश को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस बी.आर.गवई और जस्टिस कृष्णा मुरारी की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही थी।