राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने एक मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं। राजस्थान के करौली में कुछ दिन पहले सांप्रदायिक हिंसा हुई थी और इसे लेकर भी राजस्थान की गहलोत सरकार और विपक्ष में बैठी बीजेपी के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी। अलवर में मंदिर तोड़े जाने की यह घटना 17 अप्रैल को हुई थी।