राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने एक मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं। राजस्थान के करौली में कुछ दिन पहले सांप्रदायिक हिंसा हुई थी और इसे लेकर भी राजस्थान की गहलोत सरकार और विपक्ष में बैठी बीजेपी के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी। अलवर में मंदिर तोड़े जाने की यह घटना 17 अप्रैल को हुई थी।
अलवर: मंदिर गिराए जाने पर बीजेपी-कांग्रेस में भिड़ंत
- राजस्थान
- |
- 22 Apr, 2022
करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद अब अलवर में मंदिर तोड़े जाने को लेकर राजस्थान की सियासत गरमा गई है। जानिए, क्या है मामला?

हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है कि कुल 3 मंदिरों को गिराया गया है और इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि यह औरंगजेबी हमला है और ऐसा करके कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को खुश करने की कोशिश की है।