राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों की ओर से सोमवार रात को एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में 20 लोग दिखाई दे रहे हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि इनमें से कितने विधायक हैं। इस वीडियो के जरिये पायलट ने यह साबित करने की कोशिश है कि उनके पास कितने विधायकों का समर्थन है। हालांकि इस वीडियो में पायलट नहीं दिखे हैं।