केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और विधायक कैलाश चंद्र मेघवाल ने भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 'भ्रष्ट नंबर वन' हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करने के लिए कहेंगे। राजस्थान में अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनाव के लिए यह एक बड़ा मुद्दा हो सकता है।