केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और विधायक कैलाश चंद्र मेघवाल ने भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 'भ्रष्ट नंबर वन' हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करने के लिए कहेंगे। राजस्थान में अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनाव के लिए यह एक बड़ा मुद्दा हो सकता है।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल भ्रष्ट नंबर वन, पीएम को खत लिखूँगा: बीजेपी विधायक
- राजस्थान
- |
- |
- 29 Aug, 2023
बीजेपी की की केंद्र सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री पर बीजेपी के ही एक विधायक ने भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है। जानिए, वह आख़िर मंत्री से हटाने की मांग क्यों कर रहे हैं।

लगता है कि कांग्रेस को भी उसी तरह का मुद्दा मिल गया है जैसे बीजेपी को एक मुद्दा तब मिला था जब हाल ही में कांग्रेस के एक मंत्री ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया था। पूर्व मंत्री ने 'लाल डायरी' का मुद्दा छेड़ दिया था और अब उस लाल डायरी को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। अभी केंद्रीय गृह मंत्री ने भी लाल डायरी का ज़िक्र कर अशोक गहलोत पर निशाना साधा था।