राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राजस्थान हाई कोर्ट में चल रही प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जा सकती। अब इस मामले में सोमवार को अगली सुनवाई होगी।
राजस्थान हाई कोर्ट के फ़ैसले पर रोक नहीं, सोमवार को होगी सुनवाई
- राजस्थान
- |
- 23 Jul, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राजस्थान हाई कोर्ट में चल रही प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जा सकती। अब इस मामले में सोमवार को अगली सुनवाई होगी।

जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस बी.आर.गवई और जस्टिस कृष्णा मुरारी की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की। स्पीकर ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। दूसरी ओर, पायलट के गुट ने भी अदालत में कैविएट दाख़िल की थी।