राजस्थान में चल रहे सियासी संकट को टालने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को 10 बजे फिर से कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार शाम को कहा, 'हम सचिन पायलट और सभी विधायकों से बैठक में आने का और राजनीतिक हालात पर चर्चा करने का अनुरोध करते हैं।'
राजस्थान: आज फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट को आने का न्यौता
- राजस्थान
- |
- |
- 13 Jul, 2020
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट को टालने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को 10 बजे फिर से कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है।

सुरजेवाला ने कहा कि अगर किसी के किसी के साथ मतभेद हैं तो उसे उन बातों को खुलकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी हर एक व्यक्ति की बात को सुनने और विवाद का हल निकालने के लिए तैयार हैं। आइए, बैठकर बातचीत कीजिए, हम समस्या का निदान निकाल लेंगे।’