राजस्थान में बग़ावत का झंडा बुलंद करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की ‘वापसी’ से क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नाराज़ हैं। इस पूरे सियासी घमासान में पायलट पर बीजेपी के द्वारा उनकी सरकार को गिराने के लिए रची जा रही साज़िश में शामिल होने का आरोप लगा चुके गहलोत के समर्थक विधायक भी पायलट खेमे की कांग्रेस में वापसी से नाराज बताए जाते हैं।
राजस्थान: थमा नहीं घमासान, पायलट की वापसी से ख़ुश नहीं है गहलोत और उनका खेमा?
- राजस्थान
- |
- 11 Aug, 2020
राजस्थान में बग़ावत का झंडा बुलंद करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की ‘वापसी’ से क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नाराज़ हैं।

सूत्रों के मुताबिक़, गहलोत कांग्रेस आलाकमान द्वारा पायलट और उनके समर्थक विधायकों को पूरा समय देने, खुलकर बातचीत करने और कमेटी का गठन किए जाने से नाख़ुश हैं। इस पूरे घमासान के दौरान गहलोत का लगातार जोर इस बात पर रहा था कि पार्टी आलाकमान पायलट खेमे के बाग़ी विधायकों से किसी तरह की बात न करे। गहलोत यह तक कह चुके थे कि ऐसे लोगों को जनता के सामने एक्सपोज किया जाना चाहिए।