किसानों के आंदोलन से हलकान बीजेपी को राजस्थान के निकाय चुनाव के नतीजों से राहत मिली है। विपक्ष में होते हुए भी उसने कांग्रेस से ज़्यादा सीटें हासिल की हैं। वैसे भी, बीजेपी इन दिनों जीत के रथ पर सवार है और बिहार, हैदराबाद के बाद राजस्थान में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है।
राजस्थान: गहलोत-पायलट जंग की वजह से निकाय चुनाव हारी कांग्रेस?
- राजस्थान
- |
- 12 Dec, 2020
किसानों के आंदोलन से हलकान बीजेपी को राजस्थान के निकाय चुनाव के नतीजों से राहत मिली है।

दूसरी ओर, कांग्रेस का प्रदर्शन गहलोत-पायलट खेमों के बीच जारी जंग की ओर इशारा करता है। राजस्थान कांग्रेस में कुछ महीने पहले इन दोनों सियासी दिग्गजों के बीच जो घमासान छिड़ा था, उसे आलाकमान ने संभाल तो लिया लेकिन जितना सियासी नुक़सान हो सकता था वो हो चुका था। राजस्थान की आम जनता को पता लग चुका था एक ही सरकार में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते।