राजस्थान में क्या गहलोत सरकार की वापसी होगी? या फिर राज्य में चली आ रही रवायत के अनुसार इस बार बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी? लगता है कि ये सवाल एग्ज़िट पोल के बाद भी बने हुए ही हैं। एग्ज़िट पोल में साफ़ तौर पर न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है। हालाँकि, अधिकतर सर्वे में बीजेपी बढ़त बनाए दिख रही है।
एग्ज़िट पोल: राजस्थान में अधिकतर सर्वे में बीजेपी को बढ़त
- राजस्थान
- |
- 30 Dec, 2023
तेलंगाना में गुरुवार को चुनाव ख़त्म होते ही एग्ज़िट पोल के रुझान आने लगे। जानिए, पाँचों राज्यों में से अहम राज्य राजस्थान में एग्ज़िट पोल किसकी सरकार बना रहे हैं।
