राजस्थान में चल रही राजनीतिक रस्साकसी के बीच कांग्रेस पार्टी ने इसे आर-पार की लड़ाई बनाने का फ़ैसला कर लिया है। इसे इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र को कुचलने की बीजेपी की चाल क़रार दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने संकेत दिया है कि वह सोमवार को राजस्थान के मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर सकती है।