कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब तक शादी क्यों नहीं की यह सवाल युवाओं के मन में खूब चल रहा है। इसकी मिसाल पिछले दिनों तब देखने को मिली जब राहुल गांधी जयपुर स्थित महारानी कॉलेज गए। यहां छात्राओं के एक ग्रुप से उन्होंने मुलाकात की जहां उनसे ढ़ेरो सवाल पूछे गए।
राहुल गांधी ने कहा, मैं अपने काम में और कांग्रेस पार्टी में बिल्कुल उलझ गया हूं
- राजस्थान
- |
- 10 Oct, 2023
छात्राओं ने राहुल गांधी से पूछा कि सर ,आप इतने स्मार्ट हैं, इतने अच्छे दिखते हैं, फिर अबअब तक आपने शादी क्यों नहीं की? इसके जवाब में राहुल गांधी ने शर्माते हुए जवाब दिया कि मैं अपने काम में और कांग्रेस पार्टी में बिल्कुल उलझ गया हूं, इसलिए इसके बारे में सोच ही नहीं सका।
