राजस्थान के सियासी द्वंद्व में बीएसपी प्रमुख मायावती द्वारा कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कहने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है। इससे पहले मायावती ने राजस्थान में बीएसपी के टिकट पर जीते छह विधायकों को व्हिप जारी कर कांग्रेस के ख़िलाफ़ वोट डालने के लिए कहा था और चेतावनी दी थी कि ऐसा न करने पर उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया जाएगा।
प्रियंका का माया पर तंज, बोलीं- ‘बीजेपी के अघोषित प्रवक्ताओं ने मदद की ‘व्हिप’ जारी की’
- राजस्थान
- |
- 28 Jul, 2020
बीएसपी प्रमुख मायावती द्वारा कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कहने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है।

प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी के अघोषित प्रवक्ताओं ने बीजेपी को मदद की व्हिप जारी की है। लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है।’