सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद कांग्रेस में उनके सहयोगी नेताओं ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने पायलट पर की गई कार्रवाई को लेकर निराशा जाहिर की है।
पायलट पर एक्शन: प्रिया दत्त बोलीं - पार्टी ने दो युवा नेताओं को खो दिया
- राजस्थान
- |
- 14 Jul, 2020
सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद कांग्रेस में उनके सहयोगी नेताओं ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

प्रिया दत्त ने ट्वीट कर कहा, ‘एक और दोस्त पार्टी छोड़ रहा है। सचिन और ज्योतिरादित्य अच्छे सहयोगी थे और दोस्त भी। लेकिन दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने असीम संभावनाओं वाले इन दोनों युवा नेताओं को खो दिया। दोनों ने ही मुश्किल वक्त में काफी मेहनत की है।’