प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में सनातन धर्म का मुद्दा छेड़ दिया है। चुनावी रैली में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके साथियों ने सनातन धर्म को ख़त्म करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सनातन धर्म से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि वे राजस्थान की संस्कृति को ख़त्म करना चाहते हैं।