loader

मोनू मानेसर को 'क्लीन चिट! फिर भी एक और महापंचायत

राजस्थान के जुनैद व नासिर की हत्या के मामले में विवाद थमता नहीं दिख रहा है। एक तरफ़ राजस्थान पुलिस की एफ़आईआर से मोनू मानेसर व एक अन्य आरोपी के नाम हटा दिए गए हैं तो दूसरी तरफ़ आरोपियों के समर्थन में गुरुवार को एक और महापंचायत हुई। आरोपियों के समर्थन में भिवानी में हुई यह तीसरी हिंदू महापंचायत थी। मंगलवार और बुधवार को भी गुरुग्राम और पलवल में महापंचायत हुई थी। और इसी बीच रिपोर्ट आई कि राजस्थान पुलिस ने एफ़आईआर से मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला के नाम हटा दिए।

इन दोनों के नाम हटाए जाने के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है। सवाल उठाया जा रहा है कि आख़िर इन दोनों के नाम एफ़आईआर में क्यों शामिल नहीं किए गए हैं? क्या इसके पीछे किसी तरह का दबाव है या फिर इनके नाम पहले पुलिस ने आरोपियों की सूची में बिना जाँच पड़ताल के डाल दिए थे?

ताज़ा ख़बरें

यह मामला हरियाणा के भिवानी में एक जले हुए वाहन के अंदर दो जले हुए शव मिलने का है। शव मिलने से एक दिन पहले ही राजस्थान में एक परिवार ने एफ़आईआर दर्ज कराई थी कि दो व्यक्ति जुनैद और उसके दोस्त नासिर लापता हो गए हैं। परिवार ने आरोप लगाया है कि दोनों अपनी कार से जा रहे थे तो बजरंग दल के सदस्यों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया था। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने कहा कि शव जुनैद और नासिर के थे और उनकी हत्या की गई थी।

पहले मोनू मानेसर को मामले का मुख्य आरोपी बनाया गया था और वह पुलिस गिरफ्त से दूर है। मोनू के अलावा बाकी आरोपी भी फरार हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मोनू गौरक्षक दल से जुड़ा होने के साथ पुलिस के मुखबिर के तौर पर काम कर रहा था। 

इसी बीच मोनू को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उसके समर्थन में हरियाणा की अलग-अलग जगहों पर महापंचायतें आयोजित की गईं। भिवानी हत्याकांड को लेकर बुधवार को हथीन की अनाज मंडी में चल रही महापंचायत में जुटे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हिंदू संगठनों ने ऐलान किया कि वे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने देंगे। 
इसी बीच इस मामले में राजस्थान पुलिस की जारी वॉन्टेड की नई सूची में मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला के नाम नहीं हैं।

पुलिस ने भरतपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले के 8 अन्य वांछितों की सूची जारी की है। इनमें से 2 नूंह के और 6 हरियाणा के अन्य जिलों के हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले के 5 में से एक नामजद आरोपी, जो पुलिस रिमांड पर है, रिंकू सैनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

monu manesar clean chit in bhiwani junaid nasir killing mahapanchayat - Satya Hindi
बता दें कि मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है। वह गुरुग्राम बजरंग दल का जिला संयोजक है और काऊ टास्क फोर्स से जुड़ा हुआ है। यह टास्क फोर्स तस्करी और गोकशी से जुड़े मामलों में कार्रवाई करती है। 2011 में बजरंग दल की सदस्यता लेने के बाद से वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। उसकी टीम में बड़ी संख्या में लोग हैं और ये टीमें पानीपत, भिवानी, सोनीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह और पलवल में सक्रिय हैं।
राजस्थान से और ख़बरें

बुधवार को मेवात इलाके में पड़ने वाले हथीन में हुई महापंचायत में हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दावा किया है कि इसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाई गई थी। महापंचायत में आए वक्ताओं ने दावा किया कि मोनू को फँसाने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे। इससे एक दिन पहले मंगलवार को मानेसर में भी मोनू के पक्ष में महापंचायत हुई थी। 

हथीन की इस महापंचायत के लिए हिंदू संगठनों ने पहले से ही काफी तैयारियां की हुई थीं। इसमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, पलवल, मेवात और फरीदाबाद तक के लोग शामिल हुए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें