राजस्थान के जुनैद व नासिर की हत्या के मामले में विवाद थमता नहीं दिख रहा है। एक तरफ़ राजस्थान पुलिस की एफ़आईआर से मोनू मानेसर व एक अन्य आरोपी के नाम हटा दिए गए हैं तो दूसरी तरफ़ आरोपियों के समर्थन में गुरुवार को एक और महापंचायत हुई। आरोपियों के समर्थन में भिवानी में हुई यह तीसरी हिंदू महापंचायत थी। मंगलवार और बुधवार को भी गुरुग्राम और पलवल में महापंचायत हुई थी। और इसी बीच रिपोर्ट आई कि राजस्थान पुलिस ने एफ़आईआर से मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला के नाम हटा दिए।
मोनू मानेसर को 'क्लीन चिट! फिर भी एक और महापंचायत
- राजस्थान
- |
- 23 Feb, 2023
भिवानी में राजस्थान के दो मुसलिम युवकों की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस की एफ़आईआर से आख़िर मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला के नाम क्यों हटाये गये?

इन दोनों के नाम हटाए जाने के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है। सवाल उठाया जा रहा है कि आख़िर इन दोनों के नाम एफ़आईआर में क्यों शामिल नहीं किए गए हैं? क्या इसके पीछे किसी तरह का दबाव है या फिर इनके नाम पहले पुलिस ने आरोपियों की सूची में बिना जाँच पड़ताल के डाल दिए थे?