2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी के नेताओं के निशाने पर सबसे ज़्यादा जो शख़्स रहे हैं, वे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू हैं। नेहरू को लेकर दिए गए तमाम विवादित बयानों की कड़ी में राजस्थान बीजेपी के विधायक मदन दिलावर का भी बयान जुड़ गया है। दिलावर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने चंद्रशेखर आज़ाद की योजनापूर्वक हत्या करवाई थी।
नेहरू ने करवाई थी चंद्रशेखर आज़ाद की हत्या: बीजेपी विधायक
- राजस्थान
- |
- 2 Mar, 2021
2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी के नेताओं के निशाने पर सबसे ज़्यादा जो शख़्स रहे हैं, वे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू हैं।

दिलावर ने रविवार को राजस्थान के राजसमंद में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जब चंद्रशेखर आज़ाद क्रांतिकारी गतिविधियां कर रहे थे तो उन्हें पैसे की ज़रूरत पड़ी थी और 1200 रुपये के लिए वे जवाहर लाल नेहरू के पास गए थे। नेहरू ने आश्वासन दिया कि आप पार्क में बैठिए, अभी मैं व्यवस्था करता हूं।” दिलावर राजस्थान बीजेपी के महासचिव भी हैं।