2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी के नेताओं के निशाने पर सबसे ज़्यादा जो शख़्स रहे हैं, वे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू हैं। नेहरू को लेकर दिए गए तमाम विवादित बयानों की कड़ी में राजस्थान बीजेपी के विधायक मदन दिलावर का भी बयान जुड़ गया है। दिलावर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने चंद्रशेखर आज़ाद की योजनापूर्वक हत्या करवाई थी।