प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि केंद्र सरकार उर्जा के क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर है। इस योजना के जरिये निम्न और मध्यम आय वर्ग को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया करवाना है।
उन्होंने कहा कि सरकार की तैयारी हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का इंतजाम करने की है। इसके तहत शुरुआत में देशभर में एक करोड़ परिवारों को जोड़ा जाएगा। योजना से जुड़े हर परिवार को केंद्र सरकार छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजेगी। इसमें करीब 75 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।