राजस्थान की सियासत में कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट में एक-दूसरे पर दबाव बनाने का खेल जोरों पर है। यह दबाव इस तरह बनाया जा रहा है कि एक गुट कहता है कि दूसरे गुट के इतनी संख्या में विधायक उसके संपर्क में हैं तो दूसरा गुट प्रतिद्वंद्वी गुट के इससे ज़्यादा विधायकों के उसके संपर्क में होने का दावा करता है।