अपने बाग़ी नेता सचिन पायलट की वजह से मुसीबतों से दो-चार हो चुकी गहलोत सरकार को क्या फिर से सियासी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ख़ुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि बीजेपी उनकी सरकार गिरा सकती है।
फिर ख़तरे में गहलोत सरकार?, बीजेपी बोली- 6 महीने में गिर जाएगी
- राजस्थान
- |
- 7 Dec, 2020
अपने बाग़ी नेता सचिन पायलट की वजह से मुसीबतों से दो-चार हो चुकी गहलोत सरकार को क्या फिर से सियासी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

डोटासरा ने दावा किया है कि बीजेपी ने एक बार फिर से अशोक गहलोत सरकार को गिराने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस के विधायक अटूट हैं और वे किसी दबाव व लालच में नहीं आएंगे। डोटासरा ने राजस्थान बीजेपी के नेताओं से सवाल पूछा कि वे बताएं कि क्या वे ऐसी साज़िश नहीं रच रहे हैं।
बीते शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बात का दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान की सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। गहलोत ने दावा किया कि शाह, बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान, सैयद ज़फर इसलाम कांग्रेस के कुछ नेताओं से मिले थे।