चुनाव से पहले विपक्षी दलों को परेशान करने के आरोप झेलती रही मोदी सरकार की एजेंसी ने चुनाव के बीच ही अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर छापे मारे हैं। इतना ही नहीं, इसने मुख्यमंत्री के बेटे को भी समन जारी किया है। आख़िर यह कार्रवाई ऐन चुनाव के दौरान ही क्यों?
अब चुनाव के बीच ही राजस्थान कांग्रेस प्रमुख के घर छापे; ये हो क्या रहा है!
- राजस्थान
- |
- 26 Oct, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच ही विपक्षी दल के नेताओं पर एजेंसी कार्रवाई क्यों कर रही है? क्या चुनाव से पहले या चुनाव बाद में यह कार्रवाई नहीं हो सकती थी? क्या चुनाव में यह बड़ा मुद्दा होगा?

इस सवाल का जवाब तो ईडी ही दे सकता है। वैसे, रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय सरकारी स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा पत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में कार्रवाई कर रहा है। इसी मामले में ईडी राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रहा है। कई अन्य जगहों पर भी तलाशी ली जा रही है। इस महीने की शुरुआत में ईडी ने पेपर लीक मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सहयोगी कांग्रेस नेता दिनेश खोदानिया के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। इसी महीने ईडी ने पेपर लीक मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सहयोगी कांग्रेस नेता दिनेश खोदानिया के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। एजेंसी ने दावा किया था कि इसने तब खोदानिया और अन्य के आवासीय परिसरों सहित सात और स्थानों पर छापे में 12 लाख रुपये नकद और 'आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे। बहरहाल, इस ताज़ा कार्रवाई के बीच डोटासरा ने ट्वीट किया है- 'सत्यमेव जयते'।