राजस्थान के सियासी रण की लड़ाई राजनीतिक दलों से आगे जाते हुए एजेंसियों तक जा पहुंची है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है। दूसरी ओर, बीजेपी भी राजस्थान पुलिस की एसओजी और एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा दर्ज मुक़दमों को लेकर सवाल दाग रही है।