राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा युवक-युवती को सुरक्षा देने के बावजूद युवती की हत्या कर दी गई। हत्या युवती के पिता ने की है। लड़की का कसूर सिर्फ़ इतना था कि वह दलित समाज के एक युवक से प्रेम करती थी और घर छोड़कर उसके साथ चली गयी थी। घटना दौसा की है और युवती के पिता का नाम शंकर लाल सैनी है।
कोर्ट के सुरक्षा देने के बाद भी दलित युवक संग गई युवती की हत्या
- राजस्थान
- |
- 5 Mar, 2021
राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा युवक-युवती को सुरक्षा देने के बावजूद युवती की हत्या कर दी गई। हत्या युवती के पिता ने की है।

दौसा के एसपी अनिल कुमार ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, “पिंकी की 16 फ़रवरी को शादी हुई थी लेकिन 21 फ़रवरी को वह रोशन महावर नाम के युवक के साथ घर से चली गयी थी। 26 फ़रवरी को ये दोनों राजस्थान हाई कोर्ट पहुंचे और अदालत ने आदेश दिया था कि स्थानीय पुलिस उन्हें सुरक्षा दे और जहां भी वे जाना चाहते हैं उन्हें ले जाया जाए।”