राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा युवक-युवती को सुरक्षा देने के बावजूद युवती की हत्या कर दी गई। हत्या युवती के पिता ने की है। लड़की का कसूर सिर्फ़ इतना था कि वह दलित समाज के एक युवक से प्रेम करती थी और घर छोड़कर उसके साथ चली गयी थी। घटना दौसा की है और युवती के पिता का नाम शंकर लाल सैनी है।